झरिया कोयलांचल में जरुरतमंदो के बीच राशन बांटा रमेश ने
AJ डेस्क: लॉक डाउन के अवधि में कोई भूखा न सो जाए। इस बात को जेहन में रखते हुए युवा नेता रमेश पांडे ने आज झरिया कोयलांचल के आधा दर्जन क्षेत्रों में राशन बांटा।
युवा नेता रमेश पांडे एवम उनके सहयोगियों ने आज धनबाद स्टेशन के समीप, झरिया के भूत गढ़िया, लोदना, जामाडोबा, जीतपुर, बनियाहीर और कतरास मोड़ पर लगभग 700 पैकेट राशन बांटा।

दूसरी ओर बजरंग दल के युवा नेता रमेश पांडे के नेतृत्व में आज तीसरे दिन भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने छह यूनिट रक्तदान किया। रमेश पांडे ने बताया कि उनका रक्तदान अभियान अभी जारी रहेगा।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
