भूली में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री पकड़ाया, लम्बे समय से चल रहा था धंधा
AJ डेस्क: शराब के अवैध कारोबारी इस लॉक डाउन का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। जिसका ताजा उदाहरण सोमवार को भूली ओपी क्षेत्र में देखने को मिला। धनबाद के डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मुकेश कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर भूली बस्ती के समीप पवन चाउमीन ठेले वाले के यहाँ छापेमारी की। यहाँ से पुलिस ने झाड़ियों में छुपा कर रखा गया 40 पेटी अवैध शराब जप्त किया है। साथ ही एक होटल से संचालित की जा रही मिनी शराब फैक्ट्री का भी पुलिस ने उद्भेदन किया है।
लगातार मिल रही सूचना के बाद सिविल ड्रेस में भूली बस्ती के पवन चाऊमीन नामक दुकान में छापेमारी के बाद यहाँ से 110 बोतल विभिन्न ब्रांड के नकली शराब झाड़ियों में रखा हुआ मिला। इसके साथ ही एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इसके साथ ही पुलिस ने भूली ओपी क्षेत्र के बायपास रोड स्थित रिमझिम होटल में भीें छापामारी की गई। यहाँ पुलिस ने होटल में चल रहे अवैध शराब के मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी कि रिमझिम होटल से अवैध शराब की बिक्री हो रही है। यहां शराब बिक्री के साथ-साथ मिनी फैक्ट्री बनाकर शराब की बॉटलिंग भी की जाती थी।
मौके से अवैध शराब से भरी पेटी समेत शराब बनाने की कई सामग्रियां जब्त की गई है। वहीं मौके से होटल संचालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। यह अवैध शराब कहां-कहां सप्लाई होता था और कौन-कौन लोग इसमें संलिप्त है, पुलिस इसके उद्भेदन में जुट गई है।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
