कारवां बढ़ता ही जा रहा, युवा नेता रवि का अभियान है जारी
AJ डेस्क: नेक इरादा हो,नेक कार्य हो तो धीरे धीरे कारवां बढ़ता ही जाता है। जरूरतमंद, मजदूर, गरीब जिनके चौखट तक सरकारी सहयोग नही पहुंच पा रही, वहां युवा नेता रवि का काफिला पहुंचकर सैकड़ों लोगों की भूख मिटा रहा है।
बोकारो यूथ इंटक के इस अभियान को बाद में बोकारो जूनियर चैम्बर का समर्थन मिला। आज कांग्रेस सेवा दल भी अभियान में शामिल हो गया। बोकारो के कार्तिक नगर और कालिंदी टोला के लगभग 400 परिवार के बीच आज इन्होंने खिचड़ी बांटा। युवा नेता रवि चौबे के साथ सतीश कुमार बटुक, अनिल सिंह, देवेंद्र तिवारी, सनातन बाउरी, अशोक कुमार, हरेन्द्र शर्मा, रोशन कुमार, चोलेश्वर महतो ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
