धनबाद उपायुक्त ने दस के जगह दो बन्द डायलिसिस मशीन देखा, लगायी फटकार, दी चेतावनी

AJ डेस्क: धनबाद सदर अस्पताल में नवनिर्मित डायलिसिस सेंटर में लगने वाले दस मशीनों की जगह मात्र दो मशीन लगे हैं और बिजली के नाम पर वह भी बन्द है। यह देख धनबाद के उपायुक्त अमित कुमार मशीन लगाने वाली कम्पनी के प्रतिनिधि को कड़ी फटकार लगाई और साथ ही चेतावनी दिया कि डायलिसिस शीघ्र शुरू नही हुआ तो कम्पनी का करार रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

 

 

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने केंद्रीय अस्पताल को पूर्ण रूप से कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए अधिग्रहित कर लिया है। इस कारण केंद्रीय अस्पताल में डायलिसिस का काम नही हो पा रहा है। जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डायलिसिस के मरीज इधर उधर भटक रहे हैं।

 

 

 

 

यहां बता दें कि दिल्ली की कम्पनी दीप चंद डायलिसिस सेंटर को सदर अस्पताल में दस मशीन लगाकर यह काम शुरू कर देना था। सरकार द्वारा इस कम्पनी को सभी बुनियादी संसाधन उपलब्ध करा दिए गए हैं। इसके बावजूद यह कम्पनी तीन महीने से टाल मटोल का रवैया अख्तियार किए हुए है। आज जब उपायुक्त डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे और वहां दस के बदले दो, वह भी बन्द मशीन देखा तो वह बिफर पड़े। उन्होंने कम्पनी के अधिकारियो को चेताते हुए कहा है कि आज शाम तक मशीन चालू कर मरीजों का डायलिसिस शुरू कर दें।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »