गुमला के SP सहित 5 IPS का हुआ तबादला
AJ डेस्क: झारखण्ड सरकार ने आज गुमला के SP अंजनी कुमार झा का तबादला अपराध अनुसंधान विभाग में कर दिया है तो एच पी जर्नादन गुमला के नए SP बनाए गए हैं। इनके अलावा अपर पुलिस महा निदेशक स्तर के तीन IPS को भी नई जिम्मेवारी सौंपी गयी है। अनिल पाल्टा को अपराध अनुसंधान विभाग का दायित्व मिला है।
झारखण्ड सरकार ने अपर पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह को विशेष शाखा से संचार एवम तकनीक विभाग भेजा है। वहीं अपर पुलिस महानिदेशक आर के मलिक को पुलिस आधुनिकी करन से विशेष शाखा की जिम्मेवारी सौंपी गयी है। अपर पुलिस महानिदेशक अनिल पाल्टा को अपराध अनुसंधान विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गयी है। श्री पाल्टा को प्रशिक्षण विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
