कोरोना के रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर सैनेटाइज कराया युवा नेता ने
AJ डेस्क: लॉक डाउन की अवधि में कोई भूखा न सोए इसलिए हर क्षेत्र में लगातार राशन वितरण करने के साथ साथ युवा नेता रमेश पांडे ने विभिन्न मुहल्लों में सैनेटाइज कराना शुरू किया है। साथ ही उनके द्वारा रक्तदान अभियान को भी जारी रखा गया है।
धनबाद स्टेशन के समीप हिल कॉलोनी के करीब 6 सौ घरों में आज रमेश पांडे ने राशन का पैकेट बंटवाया। इसके अलावा झरिया के विभिन्न मुहल्लों में घर घर में दवा का छिड़काव कर बीमारी के रोक थाम का सार्थक प्रयास किया गया। रमेश पांडे के समर्थको ने आज 7 यूनिट रक्तदान किया। किसी मरीज को खून की कमी न हो, इसी उद्देश्य के साथ एक अभियान चलाकर रक्तदान किया जा रहा है।

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
