हिंदपीढ़ी के मरीज की रिम्स में मौत, कोरोना का चल रहा था इलाज
AJ डेस्क: झारखण्ड में रविवार की सुबह कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई। इस तरह से अब झारखण्ड में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 हो गई है। रविवार को रिम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ने वाला मरीज रांची के हिंदपीढ़ी का रहने वाला था। इस वायरस से मौत के मुँह में जाने वाले इस बुजूर्ग की पत्नी समेत परिवार के कुल 5 सदस्य कोरोना संक्रमित है। जिन्हें रांची रिम्स आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
बता दें कि शनिवार को भी झारखण्ड में कोरोना संक्रमण के तीन मरीज पाए गए थे, जो हिंदपीढ़ी, हजारीबाग और कोडरमा से मिले थे। हालाँकि कोडरमा में जिस 26 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वह गिरिडीह जिले के धनवार प्रखंड के बोदगो पंचायत का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार कोडरमा सदर अस्पताल नजदीक पड़ने के कारण वह कोडरमा चला गया, जहाँ वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह 21 मार्च को ही में मुम्बई से लौटा था।
इधर युवक में संक्रमण की जानकारी मिलते ही गिरिडीह जिला प्रशासन मुस्तेद हो गई है। उसके आवासीय क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके साथ ही आसपास के तीन किलोमीटर के एरिया में सील किया जा रहा है।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
