पंजाब: कर्फ्यू पास मांगने पर निहंगों ने पुलिसकर्मी का हाथ काट डाला
AJ डेस्क: कोरोना संकट के बीच पंजाब से एक ददर्नाक खबर सामने आ रही है जहां कुछ निहंगों ने पुलिसकर्मी के हाथ काट दिए हैं। मामला पटियाला जिले का है जहां रविवार को एक ग्रुप ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया है और इस दौरान एक पुलिसकर्मी के हाथ काट दिए जबकि दो पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को अरेस्ट कर लिया है। इनमें से एक पुलिस फायरिंग में घायल हो गया था और उसे अस्पताल ले जाया गया था।
पुलिस ने कर्फ्यू पास दिखाने को कहा था-
पुलिस के मुताबिक चार-पांच ‘निहंगों’ (परंपरागत हथियार रखने वाले और नीली लंबी कमीज पहनने वाले सिख) का एक समूह गाड़ी से कहीं जा रहा था और मंडी बोर्ड के अधिकारियों ने सुबह करीब सवा छह बजे एक सब्जी बाजार के पास उन्हें रोका और कर्फ्यू पास दिखाने को कहा, लेकिन पास दिखाने की बजाय उन्होंने वाहन को आगे बढ़ा दिया और गाड़ी से वहां लगे डिवाइडर पर टक्कर मार दी।
पंजाब पुलिस महानिदेशक (DGP) दिनकर गुप्ता ने बताया, ‘आज सुबह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, निहंगों के एक समूह ने पटियाला के सब्जी मंडी में कुछ पुलिस अधिकारियों और मंडी बोर्ड के एक अधिकारी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। एएसआई हरजीत सिंह के हाथ काट दिए गए जिन्हें पीजीआई चंडीगढ़ में एडमिट किया गया है। मैंने पीजीआई के निदेशक से बात की है जिन्होंने सर्जरी के लिए पीजीआई के शीर्ष प्लास्टिक सर्जन की प्रतिनियुक्ति की है। सर्जरी शुरू हो गई है।। निहंग समूह को गिरफ्तार किया जाएगा और आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी।’
In an unfortunate incident today morning, a group of Nihangs injured a few Police officers and a Mandi Board official at Sabzi Mandi, Patiala. ASI Harjeet Singh whose hand got cut-off has reached PGI Chandigarh: Dinkar Gupta, Director General of Police (DGP) Punjab (in file pic) pic.twitter.com/6elj2QYYBv
— ANI (@ANI) April 12, 2020
अन्य पुलिसकर्मी भी चोटिल-
इससे पहले पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनदीप सिंह सिद्धू ने पीटीआई को बताया, ‘उनसे (कर्फ्यू) पास दिखाने को कहा गया, लेकिन उन्होंने अपनी गाड़ी से दरवाजे और वहां लगाए गए अवरोधकों पर टक्कर मार दी। इसके बाद इन लोगों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। तलवार से एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) का हाथ काट डाला। पटियाला सदर थाने के प्रभारी की कोहनी में चोट आई है जबकि एक अन्य पुलिस अधिकारी की बांह में भी इस हमले में चोट आई है।’
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
