गर्भवती महिला की मौत और बच्ची द्वारा की गयी आत्महत्या मामले की जाँच का आदेश दिया मंत्री ने
AJ डेस्क: धनबाद कोयलांचल में पिछले 48 घण्टे के भीतर घटित दो अलग-अलग घटनाओं के संदर्भ में विशेष जानकारी लेने के लिए झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आज धनबाद आए थे। इलाज के अभाव में गर्भवती महिला की मौत और पुलिस की पिटाई से आहत एक बच्ची के द्वारा आत्म हत्या किए जाने की घटना की जाँच के लिए मंत्री ने दो अलग अलग कमिटी बनाया है।
स्वास्थ्य मंत्री खास कर पिछले दिनों निरसा में एक छह माह की गर्भवती महिला की मौत हो जाने और धनसार में पुलिस द्वारा एक नाबालिग लड़की को पीटने और बाद में लड़की द्वारा आत्महत्या कर लेने के मामले की तहकीकात को लेकर यहाँ पहुंचे थे। स्वास्थ्य मंत्री ने इस मसले पर बैठक कर जानकारी लेने के बाद उपायुक्त अमित कुमार और एसएसपी किशोर कौशल को विशेष निर्देश दिया। मंत्री बन्ना गुप्ता ने दोनों मामले में उपायुक्त को उच्च स्तरीय एक कमेटी बनाने का निर्देश दिया। जिसमें सिविल सर्जन, स्थानीय सीओ और एडीएम शामिल रहेंगे। उन्होंने उपायुक्त को इस संदर्भ में 7 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सबसे पहले पीएमसीएच के ओपीडी पहुंचे। यहां से वह स्त्री एवं प्रसूति विभाग पहुंचे। यहां अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार चौधरी, प्राचार्य डॉ शैलेंद्र कुमार और विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रतिभा राय के साथ बैठक की। इस दौरान वह निरसा की 6 माह की गर्भवती की मौत को लेकर काफी नाराज दिखे। उन्होंने पूछा की किन परिस्थिति में मरीज की मौत हुई है। यहां उन्होंने डॉक्टरों को फटकार भी लगाई।
इसके बाद वह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में पहुंचे। यहां डीसी अमित कुमार, एसएसपी किशोर कौशल सहित पीएमसीएस प्रबंधन के साथ बैठक की। यहाँ उन्होंने धनसार में नाबालिक लड़की की पुलिस द्वारा पिटाई करने के मामले में उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की। इस दौरान उन्होंने पुलिस से घटना के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने उपायुक्त को तत्काल कमेटी बनाकर जांच करने का आदेश दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस जांच कमेटी में डीसी खुद भी शामिल रहे और जनप्रतिनिधि को भी शामिल करें, ताकि यह पूरी जांच निष्पक्ष हो।
इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि निरसा की घटना में कही चूक हुई है। धनसार में नाबालिग की पुलिस द्वारा पिटाई और उसके बाद बच्ची द्वारा आत्महत्या किया जाना। दोनों ही मामला काफी जघन्य है। फिलहाल दोनों मामले की जाँच के लिए उपायुक्त धनबाद की देख रेख में कमेटी गठित की जा रही है। जाँच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि निरसा प्रखंड स्थित माड़मा पंचायत अंतर्गत ईस्ट इंडिया मोड़ के समीप रहने वाली 20 वर्षीय लालो कुमारी जो 6 माह की गर्भवती थी उसकी मंगलवार को मौत हो गई। इस दौरान मृत महिला के परिजनों द्वारा पीएमसीएच के डाक्टरों व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों पर लापरवाही का अारोप लगाये लगाया गया था। वहीं दूसरी ओर धनसार थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान रविवार की शाम ब्राइट कुसुंडा क्षेत्र में बोलेरो पर सवार गश्ती पुलिस ने लोगों पर लाठियां चटका दी थी। इस दौरान 12 वर्षीय रेशमी कुमारी नामक एक नाबालिग लड़की को भी पीट दिया गया था। जिसके बाद पिटाई से क्षुब्ध उस नाबालिग लड़की ने सदमे में आकर सोमवार की रात अपने घर में खुदकशी कर ली थी। जिसके बाद से स्थानीय पुलिस पर गंभीर अारोप लगने लगे थे।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
