PMCH कैम्पस में बिखरे गन्दगी को देख भड़के मंत्री, भुगतान पर लगा रोक

AJ डेस्क: झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आज PMCH का दौरा किया। अस्पताल परिसर में बिखरे गन्दगी को देख मंत्री महोदय भड़क गए। उन्होंने सफाई कार्य कर रहे आउट सोर्सिंग कम्पनी के वित्तिय लेन देन पर रोक लगाए जाने का आदेश दिया। साथ ही धनबाद के उपायुक्त को कम्पनी से स्पष्टीकरण मांगने की बात कही।

 

 

स्वास्थ्य मंत्री ने रसोई घर में तैयार किया गया भोजन भी खाया। भोजन लेने के बाद कहा कि पीएमसीएच में मरीजों को मिलने वाला खाना ठीक है फिर भी उसकी गुणवत्ता में सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा पीएमसीएच का निरीक्षण करने के बाद वहां जो भी कमियां पाई गई है उसे सुधारने का निर्देश दिया गया है। लॉकडाउन के बाद रांची से एक टीम पीएमसीएच द्वारा सुधार की दिशा में क्या कदम उठाए गए हैं, उसकी जांच करने के लिए धनबाद आएगी।

 

 

हिंदपीढ़ी और तेलो है कोरोना के हॉटस्पॉट-

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड में रांची का हिंदपीढ़ी कथा बोकारो का तेलो हॉटस्पॉट है। इसलिए दोनों हॉटस्पॉट के आसपास के इलाके की गहन निगरानी की जा रही है। साथ ही ऑरेंज जोन में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गहन निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा झारखंड के अधिकतर जिले ग्रीन जोन में है, फिर भी हम गंभीर रहेंगे।

 

 

मुख्यमंत्री प्रतिदिन करते हैं हाई प्रोफाइल मीटिंग-

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड में कोरोना के 2 हॉटस्पॉट होने के बाद भी माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन काफी गंभीर है। प्रतिदिन कोरोना के संबंध में हाई प्रोफाइल मीटिंग करते हैं। हर दिन सभी जिलों के अधिकारियों के साथ कोरोना मामले पर विस्तार से चर्चा करते हैं।

 

 

लॉकडाउन का पालन करने की अपील-

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोनावायरस के फैलाव के रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है। उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने तथा अति आवश्यक काम के लिए घर से बाहर निकलते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की।

 

 

स्वास्थ्य मंत्री द्वारा पीएमसीएच के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त अमित कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास तथा अन्य लोग उपस्थित थे।

 

 

 

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…

https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »