लॉक डाउन के आड़ में: किसी को “कायल” कर बाकि को “घायल” कर रहा, चल रहा कोयले का कारोबार

AJ डेस्क: लॉक डाउन की अवधि में सभी अपने अपने घरों में दुबके हुए हैं। वहीं जिला के जी टी रोड पर एक खिलाड़ी कुछ को “कायल” कर बाकि को “घायल” किए हुए है। उसके प्रतिष्ठान को मानो खुली छूट मिली हुई हो, किसी टाइम बिना रोक टोक के ट्रक का ट्रक काला हीरा वहां से लोड होकर मंडी में जा रहा है। इधर वरीय प्रशासनिक अधिकारी लॉक डाउन का पालन कराने से लेकर कोरोना के खिलाफ जारी जंग में मोर्चा सम्भाले हुए है तो इसका पूरा लाभ वह घाघ व्यापारी उठा रहा है।

 

 

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में अलग अलग मोर्चा पर प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद हैं। लॉक डाउन का पालन कराने से लेकर, सैनेटाइज, गरीबों को भोजन, मरीजों की सुरक्षा, कर्फ्यू इत्यादि इत्यादि। जिला के वरीय प्रशासनिक अधिकारियों की व्यस्तता का पूरा लाभ जी टी रोड का यह खिलाडी उठा रहा है। नीचले स्तर पर ही सही कोई न कोई इस खिलाड़ी का “कायल” तो है ही। जब पूरे जिले में हार्ड कोक भट्ठा से लेकर कोयला आधारित अन्य छोटे बड़े उद्योग बन्द हों, उस दौर में यदि एकाध कायल के फार्मूला पर धड़ल्ले से काम कर रहा हो तो स्वभाविक है कोयला कारोबार से जुड़े बाकि तो बिना हथियार के ही “घायल” हो गए होंगे। उनका घायल होना भी लाजिमी है। लॉक डाउन का पालन करने वालों के प्रतिष्ठान में लाखों के कोयला डंप हैं। कुछ दिनों के बाद बारिश का मौसम दस्तक दे देगा, फिर यह कोयला कौड़ी के भाव बिकेगा, जिससे उनकी पूंजी टूटने का भय उन्हें सता रहा है।

 

 

धनबाद के जी टी रोड पर “कायल और घायल” फार्मूला पर खेले जा रहे काला हीरा के खेल ने एक अलग ही माहौल बना रखा है। कायल से घायल हो रहे व्यापारी यह जानने में परेशान हैं कि आखिर दिन दहाड़े लॉक डाउन की परवाह किये बगैर किसके शह पर यह काम चल रहा है। जबकि पूरे जिला में लॉक डाउन के कारण कोयला आधारित कारोबार ठप्प हैं।

 

 

 

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…

https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »