चिरकुंडा अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर दिलीप दास का निधन, शोक की लहर
AJ डेस्क: पिछले डेढ़ वर्षों से चिरकुंडा पुलिस सर्किल में पोस्टेड इंस्पेक्टर दिलीप दास का आज निधन हो गया। इंस्पेक्टर दिलीप दास की मृत्यु की सूचना जंगल में आग की तरह चारों ओर फ़ैल गयी। इस दुःखद समाचार को सुन सभी थाना पर एकत्रित हो गए। पुलिस परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
वर्ष 1994 बैच के पुलिस अधिकारी दिलीप दास की आज चिरकुंडा थाना में ही तबियत खराब हो गयी थी। उन्हें चक्कर आया और वह गिर पड़े। वहां उपस्थित पुलिस वालों ने इंस्पेक्टर दिलीप दास को पहले समीप के तालडंगा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। श्री दास की स्थिति गम्भीर देखते हुए वहां के डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया। श्री दास को तुरन्त पश्चिम बंगाल के बराकर ले जाया गया। वहां भी डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया। चिरकुंडा पुलिस श्री दास को लेकर धनबाद PMCH लेते आयी। PMCH के डॉक्टरों ने इंस्पेक्टर दिलीप दास को मृत घोषित कर दिया। इस दुःखद खबर से पुलिस परिवार सदमे में पड़ गया।
वर्ष 1994 बैच के पुलिस अधिकारी दिलीप दास मूलतः बिहार के भागलपुर जिला के रहने वाले थे। जानकार बताते हैं कि उन्होंने बोकारो में घर बना लिया था और उनका परिवार बोकारो में ही रहा करता था। लॉक डाउन लगने के पहले श्री दास का परिवार चिरकुंडा आया हुआ था। तबसे सभी यहीं पर हैं। इधर श्री दास की तबियत भी ठीक नही चल रही थी। जानकार बताते हैं कि श्री दास के चार संतान हैं, जिसमे दो पुत्र और दो पुत्रियां शामिल हैं। चारो संतान अभी पढ़ ही रहे थे। आज यह सभी चिरकुंडा में ही थे।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
