स्पेशल ट्रेन से कोटा से आ रहे छात्र, DC और SSP ने स्टेशन का दौरा किया
AJ डेस्क: राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को लेकर स्पेशल ट्रेन 3 मई को धनबाद पहुंचेगी। शनिवार को डीसी अमित कुमार व एसएसपी अखिलेश बी वारियर ने स्टेशन का दौरा किया। अधिकारियों ने स्टेशन पर की गई तैयारियों का निरिक्षण किया। साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान छात्रों के स्टेशन पहुंचने पर सोशल डिस्टेंसिंग, उनके खाने के लिए भोजन पैकेट और स्क्रीनिंग की तैयारी की गई।
कोविड- 19 के कारण देश में लागू लॉकडाउन के बीच झारखंड के आज रात कोटा से एक स्पेशल ट्रेन झारखण्ड के 1393 छात्रों को लेकर रवाना होगी। इस ट्रेन में धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, कोडरमा व संथाल परगना सहित कई जिलों के बच्चों इस इस ट्रेन से अपने राज्य पहुंचेंगे। 24 कोचों में सवार इन बच्चों को पूरी तरह से सोशल डिस्टेंशिंग का पालन कराते हुए लाया जाएगा। यही नहीं धनबाद पहुंचने पर सभी बच्चों की जांचोपरांत उनके जिले के लिये बसों से भेजा जायेगा। इसको लेकर आज जिला प्रशासन ने रेलवे अधिकारियों के साथ धनबाद स्टेशन का संयुक्त निरीक्षण भी किया।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए धनबाद के उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि आज रात कोटा से खुलने वाली ट्रेन में धनबाद के अलावा बोकारो, गिरीडही, कोडरमा, दुमका, देवघर, जामताड़ा, गोड्डा, साहेबगंज व पाकुड जिलों के 1339 छात्र-छात्राएं यहां आ रहे हैं। सभी बच्चों के कल यहां पहुंचने पर उनके स्वास्थ्य की जांच की जायेगी और फिर जिला प्रशासन यहां से बसों के माध्यम से उन्हें उनके जिलों में भेजने का काम करेगी। डीसी ने आने वाले छात्रों के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों के अभिभावक स्टेशन पहुंचने की होड़ न करें, बल्कि अपने घरों में ही धैर्य से रहें। बच्चों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाने की जवाबदेही जिला प्रशासन की है।

धनबाद रेल मंडल के एडीआरएम आशीष कुमार झा ने बताया कि ट्रेन आज रात वहां से खुलने के बाद रास्ते में कहीं नहीं रुकेगी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से आरपीएफ द्वारा स्कॉट कर उसे यहां तक लाया जायेगा। इस दौरान रास्ते में बच्चों को खाने पीने की व्यवस्था भी रेलवे द्वारा की जाएगी।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
