कार के बोनट पर पुलिसकर्मी, स्पीड में भाग रही गाड़ी, इस थ्रिलर का देखें वीडियो-
AJ डेस्क: कोरोना काल में हमारे स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी इस लड़ाई में सबसे आगे रहकर लड़ रहे हैं। लेकिन बीच बीच में ऐसी तस्वीरें आ जाती हैं, जो परेशान और हैरान कर देती हैं। कई जगह हमारे डॉक्टर्स और नर्सों को निशाना बनाया जाता है, तो कहीं-कहीं पुलिस के साथ भी खराब व्यवहार किया जाता है। अब पंजाब के जालंधर से ऐसी ही परेशान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है।
यहां एक कार ड्राइवर एक पुलिसकर्मी को अपनी कार के बोनट पर घसीटता हुआ कुछ दूरी तक ले जाता है। हालांकि बाद में कार को रोक लिया जाता है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
देखें Video-
दूधबार चौक के पास एक कार को पुलिस ने रुकने के लिए कहा, लेकिन ड्राइवर ने कार नहीं रोकी। एएसआई मुल्कराज, जो वहां ड्यूटी पर थे, कार के बोनट पर चढ़ गए जब वह नहीं रुके। ड्राइवर ने एएसआई को कुछ दूर तक घसीटा।
जांच अधिकारी सुरजीत सिंह ने घटना के बारे में बताया, ‘मिल्कबार चौक के पास पुलिस ने एक कार को रुकने के लिए कहा, लेकिन ड्राइवर ने कार नहीं रोकी। इसके बाद एएसआई मुल्कराज जो वहां ड्यूटी पर थे, वो कार के बोनट पर चढ़ गए। इसके बाद भी ड्राइवर ने कार नहीं रोकी और एएसआई को कुछ दूरी तक घसीटा। इस घटना की जांच जारी है।’
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
