झारखण्ड: बॉक्साइट माइंस में बी के बी और बालाजी के ग्यारह वाहनों को नक्सलियों ने फूंका
AJ डेस्क: झारखंड के लोहरदगा में लंबे समय बाद नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। जिले के सुदूरवर्ती किस्को थाना क्षेत्र के पाखर बाक्साइट माइंस में बीकेबी और बालाजी कंपनी के 11 वाहनों को फूंक दिया है।
जिन वाहनों में आग लगायी गयी है इसमें पोकलेन, कम्प्रेशर और ड्रिलिंग वाहन शामिल हैं। वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम भाकपा माओवादी नक्सलियों द्वारा दी गयी है। इस घटना से लगभग 4 करोड़ रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात हथियारबंद नक्सलियों ने उत्खनन कार्य में लगे वाहनों में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि दर्जनों की संख्या में हथियारबंद नक्सली पाखर के बीकेबी और बालाजी माइंस पहुंचे। जिसके बाद नक्सलियों ने इस भीषण कांड को अंजाम दिया।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
