चिरकुंडा: मांग सही हो सकता है, मांगने का तरीका सम्भवतः गलत, देखें Video-
AJ डेस्क: अनलॉक 1 में कई व्यापार को चालू करने की इजाजत मिल गयी है। जिसे इजाजत नही मिली है उसमें कपड़ा और जूता का व्यापार भी शामिल है। राज्य सरकार के खिलाफ कपड़ा, जूता के व्यापारी आंदोलित हैं। आज चिरकुंडा में भी सरकार विरोधी नारे लिखे तख्तियों के साथ व्यापारियों ने जुलूस निकाला। इन व्यापारियों को अनलॉक 1 तो याद रहा लेकिन लॉक डाउन 5 भी लगा है। शायद यह भूल गए थे।
शहीद चौक से चिरकुंडा थाना तक व्यापारियों ने जुलूस निकाला। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग की किस तरह धज्जियां उड़ाई हैं। चिरकुंडा के मुख्य मार्ग से गुजरे इस जुलूस ने थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को भी ध्वस्त कर दिया था। सूत्रों ने एक मजे की बात भी बताई कि आंदोलित व्यापारी जिस ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग कर रहे थे, वह यंत्र भी सरकार के उस विभाग का था, जिसे कानून का पालन कराने की जिम्मेवारी मिली है। जिसे लॉक डाउन का अनुपालन करवाना है, उसी के ध्वनि विस्तारक यंत्र से व्यापारी सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे, यह तो गम्भीर जाँच का विषय बनता है।
देखें Video-
कपड़ा व्यवसाय को अभी चालू नही करने देने के सरकारी निर्णय का पूरे सूबे में विरोध हो रहा है। चिरकुंडा के व्यापारी भी सरकार के निर्णय के विरुद्ध है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
