झारखण्ड में 31 जुलाई तक बढ़ा लॉक डाउन, पूर्व से लागू छूट रहेंगे जारी
AJ डेस्क: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच झारखंड में 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। हेमंत सरकार के ताजा फैसले के मुताबिक मौजूदा छूट और पाबंदियों के साथ राज्य में अब कोरोना वायरस पर रोकथाम के लिए 31 जुलाई तक लाकडाउन लागू किया गया है।
हालांकि इस दौरान राज्य सरकार का पहले से जारी एसओपी प्रभावी रहेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को लॉकडाउन फिर से 31 जुलाई तक बढ़ाने की घोषणा की। इस बारे में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।
कोरोना से संघर्ष में हमें आप सबके सहयोग से अब तक हमें अपेक्षित सफलता मिली है, पर संघर्ष अभी जारी है।
स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने का फ़ैसला लिया है।
पीछे, समय समय पर लॉकडाउन में दी गयी रियायतें जारी रहेंगी। pic.twitter.com/TJQOoIsvP4
— Hemant Soren (घर में रहें – सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) June 26, 2020
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
