झारखण्ड हाई कोर्ट के 34 कर्मी हुए कोरोना संक्रमित, गुरुवार तक काम काज ठप्प

AJ डेस्क: झारखंड उच्च न्यायालय के कुल 34 कर्मियों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया। कोरोना की पुष्टि होते ही न्यायालय में दहशत फैल गया। न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ की माने तो झारखंड के कोने कोने में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। न्यायालय कर्मी भी इससे अछूते नहीं रहे। सावधानी के तौर पर कई कर्मियों के सैंपल जांच हुई जिसमें 34 का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। श्री अंबुज के अनुसार हाई कोर्ट परिसर में चल रहे न्यायिक कार्य और गैर न्यायिक कार्य को तत्काल स्थगित कर दिया गया है प्रदेश उच्च न्यायालय के संयुक्त रजिस्ट्रार की माने तो अति महत्वपूर्ण मामले और बेल को तत्काल स्थगित कर दिया गया है।

 

 

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए और केंद्र सरकार के गाइडलाइंस के आलोक में पूरे परिसर को आधुनिक मशीन की सहायता से सेनेटाइज कराया जा रहा है, ताकि संक्रमण के प्रभाव से बचाव किया जा सके। पूरे परिसर को सेनेटाइज किए जाने के कारण ही दो दिन के लिए (22 जुलाई और 23 जुलाई) हाई कोर्ट में सभी मामले की सुनवाई और ऑफिस के कार्य को स्थगित कर दिया गया है।

 

 

 

 

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…

https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »