गुजरात दंगा: नरेन्द्र मोदी को क्लीन चिट देने पर विरोधियों के द्वारा उत्पीड़न हुआ- राघवन

AJ डेस्क: गुजरात दंगों की जांच करनेवाले सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर आरके राघवन ने सनसनीखेज दावा किया है। आरके राघवन ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी (तब के गुजरात सीएम) को गुजरात दंगों में क्लीन चिट देने पर उनका काफी उत्पीड़न हुआ था। राघवन के मुताबिक, ऐसा नरेंद्र मोदी के विरोधियों द्वारा किया गया था। राघवन ने यह दावा अपनी ऑटोबायोग्राफी में किया है।

 

 

बता दें कि एसआईटी ने फरवरी 2012 में एक ‘क्लोजर रिपोर्ट’ दायर की जिसमें मोदी और 63 अन्य लोगों को क्लीन चिट दी गई थी। उनमें कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ ‘कोई कानूनी सबूत नहीं’ था। गुजरात दंगों की जांच के लिए एसआईटी का गठन हुआ था। सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में यह जांच हुई और राघवन इसके प्रमुख थे।

 

 

 

 

द रोड वेल ट्रेवल्ड नाम से आई राघवन की आत्मकथा-

द रोड वेल ट्रेवल्ड नाम की इस ऑटोबायोग्राफी में लिखा गया है कि उनके (राघवन) खिलाफ याचिकाएं दायर की गईं। उनपर सीएम का पक्ष लेने के आरोप लगाए गए। राघवन लिखते हैं कि केंद्रीय एजेंसियों से उनकी फोन पर होनेवाली बातचीतों पर भी नजर रखवाई जाती थी। आगे लिखा गया है कि अंत में एजेंसियों और विरोधियों को निराशा हाथ लगी क्योंकि कुछ नहीं मिला।

 

 

 

 

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…

https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »