धनबाद के 3 भाइयों सहित 5 युवकों ने वैक्सीन ट्रायल में हिस्सा लिया, चर्चाओं पर लगा विराम

AJ डेस्क: भारत बायोटेक की स्वदेशी वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी मिलने के साथ ही अफवाहों का बाजार भी गरम होने लगा है। वैक्सीन का मानव शरीर पर कोई गंभीर साइट इफेक्ट तो नहीं होगा, इसकी चर्चाएं होने लगी है। हालांकि सरकार ने वैक्सीन को शत-प्रतिशत सुरक्षित बताया है। वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रही भ्रामक खबरों के बीच झारखंड के धनबाद जिले के रहने वाले 3 भाइयों समेत 5 नौजवानों ने वैक्सीन ट्रायल में हिस्सा लेकर लोगों की गलतफहमियों को दूर किया है।

 

 

बता दें कि अभिषेक सिंह, अविनाश सिंह, आलोक सिंह तीन भाई है और अनिकेत और दीपक उनके पड़ोस में रहते हैं। सभी लोगों ने पटना एम्स में वैक्सीन के ट्रायल में हिस्सा लिया।

 

 

अभिषेक सिंह ने बताया कि जब सरकार की ओर से वैक्सीन ट्रायल को लेकर आगे आने की बात की गई तो हमने सोचा देश की सेवा का अच्छा मौका है। जिसे लेकर हम लोग तीनों भाई समेत पांच लोग पटना एम्स गए और वैक्सीन ट्रायल में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा वैक्सीन लगे 6 दिन हो गए लेकिन कोई साइड इफेक्ट या सेहत पर कुछ प्रभाव नहीं हुआ है इसलिए वैक्सीन पर देश को और देश के लोगों को पूरा विश्वास करना चाहिए।

 

 

 

 

 

 

 

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…

https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »