खुशी की लहर : गोड्डा में आई “छुक छुक” करती ट्रैन, विकास की जगी उम्मीद
AJ डेस्क: आजादी के बाद 74 वर्ष पश्चात गुरुवार को पहली बार गोड्डा जिला मुख्यालय स्थित रामनगर स्टेशन पर छुकछुक करती मालगाड़ी पहुंची। जिसके इंजन की सिटी की आवाज सुन जिला के लोगों में विकास की एक नई उमंग देखने को मिला। जिला में पहली बार किसी रेल के आने की खुशी का आनंद लेने यहाँ सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। जैसे ही मालगाड़ी यहाँ आकर पटरी पर रुकी वैसे ही यहाँ खड़े दर्जनों लोग माल गाड़ी पर चढ़ गए और अपनी खुशी का इजहार करने लगे।
बात दें कि पोड़ैयाहाट-गोड्डा रेल लाइन के बीच कुरमन प्वाइंट नंबर-54 पर करीब 60 फिट और 57 पर करीब 20 फिट रेल लाइन बिछाने का कार्य बचा हुआ है। जिसे जल्द से जल्द पूरा करने के लिए रेलकर्मी दिन-रात काम कर रहे है। इसके साथ ही रामनगर गोड्डा रेलवे स्टेशन को विकसित करने पर भी तेजी से कार्य हो रहा है। माना जा रहा है कि फरवरी माह से गोड्डा-हंसडीहा के बीच रेल परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
