पूरी तरह सुरक्षित है कोरोना टीका, अफवाह पर ध्यान न दें- नित्यानंद
AJ डेस्क: निजी अस्पताल से संबंधित करोना टीकाकरण को लेकर सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए धनबाद के बाईपास रोड, कुसुमविहार स्थित जे.पी.हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रदीप मंडल, मैनेजिंग डायरेक्टर ई नित्यानंद मंडल सहित हॉस्पिटल के तमाम स्वास्थ्य कर्मियों ने शनिवार को टीकाकरण का स्वागत करते हुए कोरोना का टीका लिया।
इस दौरान जे.पी. हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर ई नित्यानंद मंडल ने कहा कि टीकाकरण के संबंध में किसी भी तरह का अफवाह में न फैलाई जाए। यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। इससे किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। उन्होंने समस्त लोगो से अपील करते हुए कहा कि जब भी आपकी बारी आए तो टीका जरूर लगवाएं। इसके साथ ही उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक दूरी का पालन करें। मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।
टीका लेने वालों में डॉ. ए.के. सिंह, अजय मंडल, धनंजय बनर्जी, सुनीत नारायण, पंकज मंडल सहित अन्य शामिल थे।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
