हाइवा की चपेट में आकर वृद्ध की मौत, सड़क जाम, फायरिंग

AJ डेस्क: चतरा के हंटरगंज थाना क्षेत्र स्थित पांडेयपुरा-प्रतापपुर रोड पर बुधवार को सड़क हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गई। हादसा हाइवा की टक्कर से हुआ। लोगों ने हाइवा ड्राइवर को पकड़ लिया। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ड्राइवर को अपनी हिरासत में ले लिया। पर लोग ड्राइवर को भीड़ के हवाले करने की मांग करने लगे। भीड़ ड्राइवर की पिटाई करने पर तुली थी। इसके बाद पुलिस ने चार हवाई फायरिंग कर भीड़ को तितर-बितर किया और ड्राइवर को थाना ले गई। इधर, उग्र भीड़ ने मुआवजे की मांग पर करीब 4 घंटे तक रोड जाम कर दिया।

 

 

मृतक की पहचान पांडेयपुरा गांव निवासी 50वर्षीय अरविंद दास के रूप में की गई है। वो पेशे से एक राजमिस्त्री था। अरविंद पैदल ही कहीं जा रहा था और इसी दौरान पीछे से आ रहे हाइवा ने उसे कुचल दिया। अरविंद के कमर के ऊपर का हिस्सा पूरी तरह से कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर हाइवा लेकर भागने की तैयारी में था कि लोगों ने उसे पकड़ लिया।

 

 

इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगों के ना चाहते हुए भी ड्राइवर को अपने कब्जे में कर लिया। इधर, हादसे से आक्रोशित लोगों ने पांडेपुरा-प्रतापुर सड़क को जाम कर दिया। लोगों की मांग है कि यहां नो इंट्री बनाई जाए। साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा दी जाए। घटना की सूचना के बाद SDPO अविनाश कुमार, BDO मनोज कुमार, CO मिथिलेश कुमार और थाना प्रभारी राजीव रंजन मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा कर जाम हटाया।

 

 

 

 

 

 

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…

https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »