आमने-सामने : विधायक ढुल्लू और जिला प्रशासन के बीच ठन गया, देखें कौन पड़ेगा भारी
AJ डेस्क: ‘दवाई भी और कड़ाई भी’ वैश्विक महामारी कोरोना पर पीएम मोदी के इस भाषण पर पूरा-पूरा अमल करते हुए धनबाद प्रशासन ने बाघमारा स्थित रामराज मंदिर में आज से शुरू हो रहे नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ पर कोरोना का ग्रहण लगा दिया है। धनबाद उपायुक्त ने देर शाम एक आदेश जारी करते हुए आयोजन समिति को कहा है कि इन नौ दिनों में सिर्फ धार्मिक आयोजन करें, सांस्कृतिक कार्यक्रम करने की सोच भी अपने मन से निकाल दें। साथ ही आदेश में कहा गया है कि इन नौ दिनों के कार्यक्रम में कोविड- 19 नियमों का जरा भी उलंघन हुआ तो विधि सम्मत कार्रवाई के लिए वो तैयार रहे।
बाघमारा से भाजपा के दबंग विधायक ढुल्लू महतो द्वारा निर्मित चिटाहीधाम स्थित रामराज मंदिर के द्वितीय वार्षिक महोत्सव के मौके पर आयोजित नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आयोजन के प्रथम दिन शनिवार को भव्य कलश सह शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 21 हजार कलश के साथ श्रद्धालुओं का हुजूम भाग लेंगे। साथ ही इसमें कानपुर, इलाहाबाद की झांकी कलाकारों के द्वारा धार्मिक प्रस्तुति की जाएगी। इस दौरान 15 हजार भक्त ध्वज लेकर कलश यात्रा के साथ चलेंगे। हाथी-घोड़े आदि भी इस यात्रा की शोभा में चार चांद लगाएंगे। इतना ही नही इस कलश यात्रा पर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा करने की भी तैयारी है।
इसके साथ ही कई दिनों से धनबाद व आसपास के लोग जो मुख्य रूप से भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव व प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास को सुनने की आस लिए हुए थे, उन्हें भी भारी निराशा हाथ लगी है। इसके साथ ही 14 फरवरी को सुप्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा विराट बांग्ला जात्रा सिंदूर पोरे बंग नारी की प्रस्तुति, 19 फरवरी को पुरी-पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य महोत्सव संध्या 5 से 7 बजे तक प्रवचन जैसे कार्यक्रम प्रस्तावित है, लेकिन अब इन सभी कार्यक्रमों पर कोरोना के बादल मंडराने लगे है। दरअसल कोविड- 19 के दिशा-निर्देशों को लेकर प्रशासन और आयोजन समिति आमने-सामने हो गई है।
आयोजन से ठीक एक दिन पहले जिला प्रशासन कोविड गाइडलाइन को लेकर रेस हो गई। इसके बाद डीसी के निर्देश पर एडीएम लाॅ एंड ऑर्डर चंदन कुमार चिटाहीधाम पहुंचे और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद देर रात जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष सह डीसी उमा शंकर सिंह ने सभी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों व मेले पर राेक लगाने का आदेश जारी कर दिया। कलाकाराें, टेंट, दुकान और स्टाॅल आदि काे सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेले में भागीदार नहीं हाेने का आदेश दिया। डीसी के अनुसार महोत्सव में सामािजक दूरी का पालन करते हुए धाार्मिक आयोजन किए जा सकेंगे, इस पर रोक नहीं है, पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में साेशल डिस्टेंस का पालन करना संभव नहीं हाे पाएगा।
डीसी ने इस संबंध में आदेश पारित करते हुए उसमे कहा है कि आदेश की लापरवाही, उदासीनता एवं अवहेलना करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60 के तहत बाघमारा अंचल अधिकारी सह इंसिडेंट कमांडर तथा बरोरा थाना प्रभारी द्वारा संयुक्त रूप से आवश्यक कार्रवाई तथा उलंघन की स्थिति में कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।
यज्ञ के मुख्य यजमान सह विधायक ढुलू महतो ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन व सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन होगा। महोत्सव में हर कार्यक्रम यथावत होगा। धर्म के कार्य में राजनीति करने वाले भी इस पुण्य कार्य में भाग लें। धर्म पर राजनीति करना अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कलश यात्रा में शामिल होने वाले भक्तों से अपील की है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क का अवश्य प्रयोग करें।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
