ग्यारह महीने बाद ‘काला हीरा’ की नगरी से हावड़ा तक पटरी पर दौड़ेगी ‘ब्लैक डायमंड एक्स’

AJ डेस्क: करीब 11 महीने बाद हावड़ा और धनबाद के यात्रियों के लिए लाइफ लाइन मानी जाने वाली ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस शनिवार से पुनः रेल पटरी पर दौड़ने लगी। होली जैसे त्योहार के मद्देनजर यात्रियों की मांग पर पूर्व रेलवे ने ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस का परिचालन शुरू कर यात्रियों को बड़ी राहत दी है।

 

 

आदेश के बाद आज सुबह 6:15 बजे हावड़ा से धनबाद के लिए रवानी हुई। यह ट्रेन आज ही शाम 4:20 बजे पुनः धनबाद से हावड़ा के लिए वापस रवाना होगी। इस ट्रेन का पहले की ही तरह धनबाद से हावड़ा के बीच कुमारधुबी, बराकर, आसनसोल, रानीगंज, दुर्गापुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकती हुई जाएगी।

 

 

बात दें कि वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर पीएम मोदी द्वारा 22 मार्च 2020 को देश मे लगाए गए जनता कर्फ्यू के साथ ही उसी दिन से इस ट्रेन का परिचालन भी रोक दिया गया था। यह ट्रेन रोज कमाने-खाने और छोटे व्यापारियों के लिए एक संजीवनी के समान मानी जाती है। इस ट्रेन के एक बार फिर से शुरू हो जाने से वैसे हजारों लोगों को पुनः रोजी रोटी मिल जाएगी।

 

 

 

 

 

 

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…

https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »