आतंकी का गोली बरसाते हुए लाइव वीडियो आया सामने, CCTV में कैद हुई खौफनाक हरकत
AJ डेस्क: जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए अभियान से अब आतंकवादी बौखला गए हैं और पुलिसकर्मियों तथा आम नागरिकों को भी निशाना बना रहे हैं। शुक्रवार को आतंकियों द्वारा किए गए हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए। इस बीच पुलिस पार्टी पर किए गए हमले का एक वीडियो सामने आया है जो रोंगटे खड़े कर देने वाला है। यह वीडियो जम्मू कश्मीर के बाराजुल्ला इलाके का बताया जा रहा है।
क्या है वीडियो में-
जम्मू-कश्मीर के बाराजुल्ला स्थित एक दुकान के बाहर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जहां साफ दिख रहा है कि किस तरह आतंकी ने पुलिसकर्मी पर एके 47 से दनादन फायरिंग की और फिर फरार हो गया। पुलिस फिलहाल आतंकी की पहचान कर रही है। इससे पहले सुरक्षाबलों ने आज जम्मू कश्मीर के बडगाम और शोपियां जिलों में मुठभेड़ की अलग-अलग घटनाओं में तीन अज्ञात आतंकियों को ढेर कर दिया।
देखें Video-
#WATCH Terrorist opens fire in Baghat Barzulla of Srinagar district in Kashmir today
( CCTV footage from police sources) pic.twitter.com/FXYCvQkyAb
— ANI (@ANI) February 19, 2021
तीन आतंकी किए ढेर-
इससे पहले आतंकवादियों के छिपे होने के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बडगाम जिले के बीरवाह इलाके के जानीगाम गांव की घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरु हो गई।
मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। उपचार के लिए दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां एक ने दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि शोपियां जिले के बडीगाम में एक अलग मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। उन्होंने बताया कि आतंकियों की पहचान और किस समूह से वे जुड़े हुए थे, इस बारे में पता लगाया जा रहा है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
