जमशेदपुर: नकली नोट और सर्टिफिकेट छापने वाला गिरफ्तार, कई सामान जब्त
AJडेस्क: यूट्यूब पर नोट छापने का वीडियो देख जाली नोट छापने का कारोबार शुरू करने वाले एक शख्स को जमशेदपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में नकली नोट, नोट छापने के मशीन समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने इस शख्स को तब गिरफ्तार किया जब वह शख्स 5 सौ का नकली नोट बाजार में चलाने की कोशिश कर रहा था।
एसपी डॉ एम तमिल वाणन ने रविवार को मीडिया को इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार की शाम जुगासलाई थाना क्षेत्र में सड़क किनारे एक फल की दुकान पर आफताब आलम नामक शख्स 50 रुपये का फल खरीद कर फल वाले को 5 सौ रुपये का नोट दिया। इस दौरान फल विक्रेता को नोट में कुछ गड़बड़ी दिखी। जिसके बाद फल विक्रेता दूसरा नॉट देने की मांग करने लगा। इसी बहस के बीच वहाँ पुलिस पहुंच गई। पुलिस को देखते ही शख्स ने उस 5 सौ के नोट को फाड़ दिया। ये देख पुलिस को शक हुआ।
इसके बाद पुलिस ने उस शख्स को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो पुलिस हैरान रह गई। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मानगो के गुलाब बाग कॉलोनी में एक किराए के मकान में छापेमारी कर 5 सौ के 40 नकली नोट,100 रुपये के 10 नकली नोट, 5 सौ और 50 के अर्धनिर्मित जाली नोट, कॉलेज और शादी के फर्जी सर्टिफिकेट, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, कम्प्यूटर सहित कई अन्य सामान बरामद किया है।
इस छापेमारी के बाद पुलिस को इसके पीछे किसी बड़े गिरोह के होने का शक हुआ लेकिन जांच और पूछताछ के बाद पता चला कि ये शख्स जल्द अमीर बनने के लिए यूट्यूब पर वीडियो देख खुद इस धंदे का संचालन कर रहा था। उन्होंने बताया कि ये शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर 50 रुपये के सामान की खरीददारी करता और उसके एवज में ये 5 सौ का जाली नोट देता, ताकि साढ़े चार सौ का असली नोट इसके पास आ जाए।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
