झारखण्ड: मधुपुर उप चुनाव की घोषणा, 17 अप्रैल को मतदान और 2 मई को रिजल्ट
AJ डेस्क: इलेक्शन कमिशन ने मंगलवार को झारखंड के मधुपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। 17 अप्रैल को मतदान होगा और दो मई को मतों की गिनती होगी। 23 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। 30 मार्च तक उम्मीदवारों की नामांकन की आखिरी तारीख है। वहीं, 3 अप्रैल तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे।
बात दें कि 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में मधुपुर सीट से झामुमो प्रत्याशी हाजी हुसैन अंसारी ने जीत दर्ज की थी। हेमंत सरकार में वे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बने थे। कोरोना संक्रमित होने के बाद वे ठीक भी हो गए थे, लेकिन 3 अक्टूबर 2020 को उनका निधन हो गया था। उसके बाद से यह सीट खाली है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
