चतरा: चार केन, दो डब्बा और एक पाइप बम पुलिस ने बरामद किया
AJ डेस्क: चतरा पुलिस और CRPF-10 बटालियन के सुरक्षा जवानों ने मंगवालर को 6 शक्तिशाली बम बरामद किया है। यह सभी बम को जंगल मे एक पेस की गुफा में छुपा कर रखा गया था। जिसे सुरक्षा बलों ने बम निरोधक दस्ते की मदद से बम को डिफ्यूज कर दिया है। पुलिस ने यहाँ से चार केन, दो डब्बा और एक पाइप बम बरामद किया है।
इस बरामदगी के बारे में बताया जा रहा है कि इलाके के थाना प्रभारी विवेक कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि लावालौंग थाना क्षेत्र के सिलदाग पंचायत स्थित हाहे गाँव के पास स्थित जंगल में महुआ पेड़ के पास भारी मात्रा में विस्फोटक छुपा कर रखा गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया तो सभी के होश उड़ गए। तत्काल इसकी सूचना पुलिस के वरीय अधिकारियों एवं CRPF- 19प बटालियन के सहायक कमांडेंट गिरीश कुमार को दी गई। साथ ही बम डिफ्यूज करने के लिए बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया।
बताया जाता है कि प्राप्त बम इतना शक्तिशाली था उक्त पेड़ के परखच्चे उड़ गए। साथ ही विस्फोट का आवाज दूर तक सुनाई दिया। फिलहाल बम किसके द्वारा और किस मकसद से रखा गया था इसका अभी पता नही लग पाया है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
