हजारीबाग: तालाब में डूब रहे साथी को बचाने के चक्कर मे 5 बच्चों ने जल समाधि ली
AJ डेस्क: हजारीबाग वासियों के लिए मंगलवार का दिन बड़ा ही अमंगल साबित हुआ। दरअसल यहाँ एक तालाब में डूब रहे बच्चे को बचाने के चक्कर मे एक एक कर पांच बच्चों की डूब कर मौत हो गई। यह हादसा तालाब में नहाने के दौरान हुआ। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने सभी बच्चों को तालाब से निकाल कर अस्पताल ले गए। जहाँ डॉक्टरों ने पांचों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। मामला कटकमदाग थाना क्षेत्र के गदोखर गांव की है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार को गर्मी ज्यादा होने पर सभी बच्चों ने गांव के तालाब में नहाने की योजना बनाई और वहां पहुंच गए। नहाने के दौरान एक बच्चा गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। जब बाकी चार बच्चियों की उस पर नजर पड़ी तो उसे बचाने के लिए आगे बढ़ीं। इसी दरम्यान सभी बच्चे गहरे पानी में जाने की वजह से डूबने लगें। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, पांचों बच्चे तालाब में डूब चुके थे।
कुछ देर बाद लोगों ने तालाब से बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहाँ डॉक्टरों ने पांचों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में 14 वर्षीय काजल कुमारी, 13 वर्षीय निकिता कुमारी, 11 वर्षीय दुर्गा कुमारी, 11 वर्षीय रिया कुमारी और 10 वर्षीय रिशु कुमार शामिल है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
