पुआल की झोपड़ी में लगी आग, उसमें खेल रहे बच्चे घिर गए, दोनों की हो गयी मौत
AJ डेस्क: चाईबासा के झिंकपानी थाना क्षेत्र स्थित असुरा गांव में मंगलवार को दो बच्चों की आग में जलने से मौत हो गई। हादसा पुआल की झाेपड़ी में लगी आग की वजह से हुआ। दोनों बच्चे वहां खेल रहे थे। जब आग लगी तो तो बच्चे वहाँ से भाग ना सके। बताया जा रहा है कि घटना से पूर्व एक बच्चे के हाथ में माचिस देखी गई थी। माना जा रहा है कि पुआल की झोपड़ी के अंदर खेलने के दौरान बच्चों ने ही आग लगा दी और आग के धधक उठने पर बच्चे वहां से बाहर नहीं निकल पाए होंगे।
मृतकों में रामावतार गोप का 3 साल का बेटा राजवीर गोप और शिबू गोप का ढाई साल का बेटा पवन गोप शामिल है। राजवीर अपने माता-पिता की इकलौता बेटा था। पवन गोप की मौत पुआल की झोपड़ी के अंदर ही जलकर हो गई थी। वहीं, राजवीर गोप की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सदर अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, राजवीर गोप का शरीर 100% जल गया था।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सुबह दोनों बच्चे घर के बगल बनी झोपड़ी के आसपास खेल रहे थे। झोपड़ी के साथ पुआल की गद्दी भी लगाई गई थी। वहीं, दोनों बच्चों के परिजन रोज की तरह अपने काम में लगे थे। जब लोगों ने आग देखा तो दौड़ कर मौके पर पहुंचे। पर कोई भी झोपड़ी में घुस कर बच्चों को निकालने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। ग्रामीणों ने पास के मोटर लगे हैंडपंप के पानी से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन पानी बार-बार खत्म होने से आग बुझाने में काफी परेशानी हुई।
इसी बीच अग्निशमन विभाग को फोन पर घटना की सूचना दी गई। आग लगने के करीब 15 मिनट बाद फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची और आग को काबू किया गया। इसके बाद जले हुए दोनों बच्चों को पुआल के राख की ढेर से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
