पुलिस को देखते ही आरोपी ने चाकू से अपना गला रेता, MGM में भर्ती
AJ डेस्क: रेप के मामले में फरार चल रहे आरोपी युवक को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस उस वक्त असहज हो गई, जब युवक ने पुलिस को देखते ही चाकू से अपना ही गला रेत लिया। मामला चाईबासा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को MGM में भर्ती कराया है। जहाँ उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हिस्सा बांध गांव निवासी सोना राम गोप पर पास के ही गांव की एक युवती ने मुफस्सिल थाना में बलात्कार का आरोप लगा मामला दर्ज कराया था। इसके बाद से ही आरोपी युवक फरार चल रहा था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी युवक उक्त थाना क्षेत्र के बारकेला गाँव स्थित अपने जीजा के घर मे छिप कर रह रहा है। इसके बाद बुधवार को पुलिस की एक टीम रेप के आरोपी युवक को गिरफ्तार करने उसके जीजा के घर जा धमकी। आरोपी युवक ने जैसे ही पुलिस को देखा वैसे ही उसने अपने आप को एक कमरे में बंद कर लिया और धारदार चाकू से अपना गला रेत लिया।
पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी जब युवक ने कमरे का दरवाजा नही खोला तो पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया और अंदर प्रवेश कर गई। आरोपी युवक खून से लथपथ होकर जमीन पर पड़ा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने आनन फानन में घायल युवक को लेकर अस्पताल पहुंची। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उक्त अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल युवक को तत्काल MGM रेफर कर दिया। फिलहाल उसकी हालात में सुधार बताया जा रहा है।
वहीं इलाजरत आरोपी युवक ने बताया कि उसके ऊपर रेप का झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस उस मामले को लेकर लगातार उसे परेशान कर रही है। इसी डिप्रेशन में उसने अपना गला रेत कर आत्महत्या करना चाहा।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
