धनबाद में लावारिस बैग के मिलने से हड़कम्प मचा, पुलिस ने जब्त किया
AJ डेस्क: धनबाद के रंगाटांड रेलवे कॉलोनी प्रताप क्लब के समीप शनिवार को एक लावारिस बैग पड़ा हुआ पाया गया। जिसके बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग बैग को छूने से डर रहे थे। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना धनबाद सदर थाना पुलिस को दी। धनबाद पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी मौके पर पहुंची और बैग को जप्त कर लिया। जब पुलिस द्वारा बैग को खोला गया तो उसमें मेडिकल सामग्री, पीपीई किट, आईफोन सहित कई अन्य सामान पड़े थे।
जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि चोरों के द्वारा कहीं से चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद बैग को किसी कारणवश यहां रखा गया होगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि बैग को फिलहाल थाने में सुरक्षित रखा जाएगा। आगे निर्देश के मुताबिक जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
