बोकारो : सेक्टर 5 के मॉर्निंग ग्लोरी स्कूल में यूथ इंटक के शिविर में 3 सौ लोगो ने टीका लगवाया
AJ डेस्क: बोकारो स्थित झारखंड प्रदेश यूथ इंटक के प्रदेश कार्यालय सेक्टर 5 मॉर्निंग ग्लोरी स्कूल में रविवार को कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप को सफल बनाने के लिए यूथ इंटक की टीम ने 300 से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन करवाया। टीकाकरण की शुरुआत समाज सेवी हरेंद्र नाथ को कोरोना प्रतिरोधक टीका लगा कर किया गया।
इस मौके पर यूथ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष रवि चौबे ने कहा कि देशवासियों को सुंदर और स्वस्थ कल चाहिए तो सभी को जागरूक होकर वैक्सीन लगवाना होगा। आज जिस तरह से गांव के लोग जागरूक होकर टीकाकरण में भाग ले रहे हैं वह सराहनीय है। साथ ही उन्होंने तीन नए सदस्यों अंजली सोरेन, अमित कुमार दोसाज़ और रेहाना राज को यूथ इंटक की सदस्यता दिलवाई। यूथ इंटक द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखते हुए इन लोगों ने आगे आकर संगठन को मजबूत और श्रमिकों के लिए काम करने की इच्छा जताई थी।
इस मौके पर प्रदेश इंटक के कोषाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव और यूथ इंटक के प्रदेश इकाई से प्रमोद कुमार, मिली गोप, सतीश कुमार बटुक, जमशेदपुर से अमृत झा, धर्मेंद्र तिवारी, गणेश राव, अमित दोसाज, नईम अख्तर, जिलानी अंसारी, शुभम, अब्दुल्ला हजारीबाग के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश और बोकारो जिला यूथ इंटक के सदस्यगण मौजूद रहे।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
