घाटशिला : खेत मे काम करने जा रहे दो लोग 11 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आए, दोनों की मौत
AJ डेस्क: घाटशिला के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र स्थित जाड़ापाल गांव में सोमवार को दो लोग खेत में काम करने जाने के दौरान 11 हजार वोल्ट की करंट की चपेट में आ गए। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। दरअसल, गांव की ओर आ रहा एक पतला बिजली का तार टूट कर हाईटेंशन तार पर गिरा और उसी तार के संपर्क में आने से दोनों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान मुटुरखाम पंचायत अंतर्गत डाबरा गांव निवासी कांदन सोरेन (45) और रामजीत हांसदा (23) के रूप में की गई। दोनों ही अपने खेत में काम करने जा रहे थे और इसी दौरान यह घटना हुई। हालांकि यह आशंका भी जाहिर की जा रही है कि पहले एक को बिजली का करंट लगा होगा और उसे बचाने के चक्कर में दूसरा भी करंट की चपेट में आ गया होगा।
इधर, घटना की सूचना के बाद स्थानीय विधायक समीर महंती घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों को ढाढस बंधाया। साथ ही डीसी सूरज कुमार से फोन पर बात कर मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने का भी आग्रह किया। घटना की सूचना पर बहरागोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। इस दौरान बिजली विभाग के पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
