चिरकुंडा : पिता शादी से सहमत नही हुए तो पुत्र ने पुल से 80 फीट नीचे छलांग लगा दी
AJ डेस्क: धनबाद में शनिवार को एक अजीब मामला देखने को मिला। दरअसल पिता द्वारा शादी नही करवाने की बात सुन एक युवक ने 80 फीट ऊंचे पुल से नदी में छलांग लगा दी। गनीमत रही कि युवक की जान स्थानीय युवकों की मदद से ब बच गई। फिलहाल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामला चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बराकर ओवरब्रिज का है।
युवक के पिता तपन नाग ने बताया कि वह मुगमा, गोपालपुरा पंचायत के राजपुरा के रहने वाले हैं। उसका पुत्र मिठाई दुकान में काम करता है। पिता अपने पुत्र रमेश नाग के साथ बराकर से आ रहे थे। तभी युवक की बराकर ब्रिज पर अपने पिता से शादी की बात को लेकर कुछ कहा सुनी हो गई। उसके बाद पुत्र ने ओवरब्रिज से 80 फीट नीचे नदी में छलांग लगा दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपनी देख रेख में अस्पताल में भर्ती कराया है। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
