धनबाद : नेशनल लोक अदालत में 14 लोगों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति पत्र सौंपा गया
AJ डेस्क: नेशनल लोक अदालत संविधान के परिकल्पना को पूरी करने की दिशा में एक कदम है। उक्त बातें शनिवार को धनबाद सिविल कोर्ट में आयोजित नेशनल लोक अदालत के उद्घाटन के मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के चेयरमैन राम शर्मा ने कही। इस दौरान प्रधान जिला जज एवं निदेशक कार्मिक बीसीसीएल ने ऑनस्पॉट 14 लोगों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ती पत्र भी सौंपा।
सुबह 10ः30 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा, बीसीसीएल के डायरेक्टर पर्सनल पीभीकेआर मल्लिकार्जुन राव, एसएसपी संजीव कुमार, फैमिली जज सत्य प्रकाश एवं बार अध्यक्ष अमरेंद्र सहाय ने नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन किया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि 45 सौ मामलों को नेशनल लोक अदालत में निपटारे के लिए चिन्हित किया गया है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में महीनों कोर्ट का चक्कर लगाने और पैसे की बर्बादी से बचा जा सकता है। इससे लोगों को मानसिक शांति भी मिलती है। लोगों मे प्रेम, शाति, समृद्धि और समरसता बनी रहे यही इस लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य है।
बीसीसीएल के डायरेक्टर पर्सनल पीभीकेआर मल्लिकार्जुन राव ने कहा कि डालसा द्वारा किया जा रहा है यह एक बहुत ही सराहनीय कार्य है। बीसीसीएल इस कार्य में हर संभव मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत एक ऐसा मंच है जहां तत्काल प्रभाव में मामलों का निपटारा हो जाता है।
डायरेक्टर पर्सनल ने बताया कि आज 14 लोगों को ऑनस्पॉट नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है। जिसमें सोनम कुमारी, राहुल कुमार मल्लाह, पिंटू राजवार, सूरज कुमार तूरी, कैलाश कुमार रिखिआसन, विकास सूर्यवंशी, अविनाश भूईया, सूरज देसवाली, राजेश कुमार निषाद, राखो हरि सहिस, गीता देवी, आशा मीज, अजित कुमार और जितेंद्र कुमार शामिल हैं।
मौके पर मौजूद एसएसपी धनबाद संजीव कुमार ने कहा कि इस सिस्टम से प्री लिटिगेशन मामलों को जोड़कर बिना कोर्ट पहुंचे विवादों का निष्पादन हो सकेगा। जिससे ऐसे मामलों में पक्षकार भविष्य में भी कोर्ट न जाए। इस तरह के आयोजनों के कारण ही जिले में लंबित मुकदमों की संख्या काफी तेजी से घटती जा रही है।
कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधिश सत्यप्रकाश ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत आम आदमी के हित के लिये लगाये जाते हैं। इस लोक अदालत में भी मुकदमे के अच्छी संख्या में निपटारे की आशा है।
बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सहाय ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से व्यापक पैमाने पर मुकदमों का निष्पादन किया जा रहा है। जिसमें समय की बचत के साथ-साथ वादकारियों को विभिन्न कानूनी पचड़ों से मुक्ति मिल रही है।
डालसा सचिव सह अवर नयायाधीश अरविंद कच्छप ने बताया कि मामले के निपटारे के लिए 13 बेंच का गठन किया गया है। अधिग्रहण के मामले में आज ऑनस्पॉट 47 लाख 59 हजार 971 रुपये मुआवजा का भुगतान किया गया है।
इस मौके पर जिले के तमाम न्यायिक पदाधिकारी, सभी विभाग के अधिकारी, अधिवक्ता वादकारी डालसा सहायक मनोज कुमार, सौरव सरकार, अरुण कुमार, द्वारिका प्रसाद, अनुराग पांडे, अक्षय कुमार, हेमराज चौहान, चंदन कुमार, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
