दबंगई के लिए चर्चित विधायक ढुल्लू पर रंगदारी व धमकी का लगा आरोप
AJ डेस्क: रंगदारी और अपने दबंगई के लिए बदनाम धनबाद के बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर एक बार फिर रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप लगा है। कतरास के छाताबद निवासी रियाज कुरैसी नामक एक व्यक्ति ने धनबाद उपायुक्त को एक पत्र लिख विधायक पर रेलवे ब्रिज एवं रेलवे ट्रैक निर्माण कार्य मे रंगदारी मांगने और इनकार करने पर काम बंद करने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने इस बाबत उपायुक्त समेत जिले के तमाम प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को पत्र लिख सुरक्षा की गुहार लगाई है।
शिकायतकर्ता रियाज कुरैसी ने अपने पत्र में कहा है कि बाघमारा के सोनारडीह रेलवे फाटक से बीसीसीएल की शताब्दी माइंस तक उनकी HCPL-MBPL (J.V) कंपनी अर्थ वर्क, रेन्फोर्समेंटज़, वर्क, शटरिंग वर्क और RCC वर्क कर रही है। लेकिन आए दिन स्थानीय विधायक ढुल्लू महतो अपने आपराधिक किस्म के लोगों के साथ कार्य स्थल पर आ धमकते है और रंगदारी की मांग करते है। इस दौरान विधायक के लोग जबरन यहाँ कार्य मे लगी मशीनों को बाहर निकाल काम को बंद करा देते है। उन्होंने कहा कि यह सिलसिला पिछले छह महीने से जारी है। जिससे कंपनी को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि इसी 11 जुलाई को शाम करीब साढ़े छह बजे विधायक ढुल्लू महतो अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और उनके स्टाफ को धमकी देते हुए काम बंद करा दिया। इस दौरान विधायक ने धमकी देते हुए कहा कि दुबारा काम शुरू करना है तो पहले मंथली शुरू करो, वरना तुम्हारे वर्करों और मजदूरों को मार कर यहां से खदेड़ देंगे। जिससे कंपनी के वर्कर डर कर काम को बंद कर दिया। शिकायतकर्ता ने कहा कि मजदूरों को काफी समझाने के बाद आज से पुनः काम शुरू किया गया है, लेकिन विधायक और उनके लोग कभी भी उनके मजदूरों और संपत्ति को नुकसान पहुंचा सकते है। इसके लिए उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
