बाबा बैधनाथ धाम में श्रावणी मेला पर पुनः लगा कोरोना का ग्रहण, श्रद्धालु ऑन लाइन कर सकेंगे दर्शन
AJ डेस्क: सावन महीना 25 जुलाई से प्रारम्भ हो रहा है। लेकिन कोविड-19 के कारण बाबा बैधनाथ धाम देवघर में इस वर्ष भी श्रावणी मेला नही लगेगा। सावन में श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन दर्शन करवाने की माँग को लेकर पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष सुरेश भारद्वाज व महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर सहित कई तीर्थ-पुरोहितों ने उपायुक्त मँजूनाथ भजंत्री से मुलाकात की। सभी ने बारी बारी से उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से ऑनलाइन पूजा से जुड़े बिंदुओ पर अपनी-अपनी बात रखी।
इस दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन पूजा की जगह ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की जाएगी। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के रोकथाम और श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हए श्रावणी मेले के आयोजन को इस वर्ष स्थगित रखा गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही ऑनलाइन के ज़रिए श्रद्धालु बाबा बैधनाथ के प्रातः पूजा व संध्या में होने वाले श्रृंगार पूजा का दर्शन कर सकेंगे।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
