तबाही : तेज हवा और लगातार हो रही बारिश से कई पेड़ उखड़े, ट्रांसफार्मर गिरा, बिजली व्यवस्था ध्वस्त
AJ डेस्क: शुक्रवार की अहले सुबह से कोयलांचल धनबाद में लगातार हो रही बारिश और तूफान ने सबसे ज्यादा बिजली विभाग पर कहर ढाया है। शहर के बड़े हिस्से में विधुत व्यवस्था चरमरा गई है। सरायढेला क्षेत्र में कई पेड़ उखड़ कर बिजली के तार पर गिर गए हैं तो ट्रांसफार्मर भी गिर गया है। बिजली के पोल भी टूटकर गिर गया है।

धनबाद के सरायढेला क्षेत्र यानि मथुरा नगर, हरि ओम नगर, हीरक रोड पर अवस्थित राजा तालाब सहित PMCH के मेन गेट के समीप और भी आधा दर्जन स्थलों पर या तो पेड़ उखड़ कर बिजली के तार पर गिरे हैं या कहीं ट्रांसफार्मर ही जमीन पर गिर पड़ा है तो कहीं कहीं बिजली के पोल ही टूटकर गिर पड़े हैं। सुबह से तेज तूफान और लगातार हो रही बारिश ने जन जीवन को प्रभावित कर ही रखा है। बिजली विभाग पर सर्वाधिक कहर बरपाया है इस मौसम ने।
PMCH सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप्प है ही। साथ ही तपोवन कॉलोनी, सहयोगी नगर, दयाल कुंज, वास्तु बिहार, कोला कुशमा, बलियापुर हीरक रोड के मुहल्लों सहित अन्य क्षेत्रों में अहले सुबह से बिजली की आपूर्ति ठप्प है। जिस कदर तार, पोल टूटे हैं, ट्रांसफार्मर गिरा है और पेड़ उखड़े हैं। इसे देखते हुए तो नही लगता है कि आज बिजली आपूर्ति बहाल भी हो सकती है। ऊपर से बारिश और तूफान भी थमने का नाम ही नही ले रहा कि विभाग तेजी से मरम्मत कार्य शुरू कर सके। लगातार हो रही बारिश के इस मौसम में प्रभावित क्षेत्र के बाशिंदों को अंधेरे में ही रात गुजारना पड़ेगा। एक तो बारिश से परेशानी दूसरे बिजली के नही रहने से होने वाली परेशानी का दोहरा मार झेलने पर विवश हैं लोग।
