बहला फुसलाकर गया से बरवाअड्डा लाई गई युवती और युवक को ले जा रहे थे बिहार, पुलिस ने पकड़ लिया
AJ डेस्क: अपहरण की सूचना पर धनबाद पुलिस ने पीछा कर स्कॉर्पियो सवार एक लड़की समेत पांच लोगों को पकड़ा है। इसके साथ ही पुलिस ने इसी मामले में बगोदर से कार सवार 5 अन्य लड़कों को भी धर दबोचा है।
पुरे मामले में डीएसपी अमर कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की एक स्कॉर्पियो और एक स्विफ्ट कार में सवार कुछ लोग एक लड़का और एक लड़की को अपहरण कर जीटी रोड के रास्ते बिहार की ओर जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस की गठित टीम ने दोनों वाहनों की खोज शुरू की। इसी क्रम में पीछा करते हुए तोपचांची थाना क्षेत्र से एक स्कॉर्पियो सवार चार युवक और एक लड़की को बरामद पकड़ा गया। इसके बाद मामले की सूचना जीटी रोड से संबंधित थानों को दी गई। जिसके बाद बगोदर थाना क्षेत्र से एक स्विफ्ट कार बरामद हुई है। जिसमें 5 लोग सवार थे।
डीएसपी अमर कुमार पांडे ने बताया कि स्कॉर्पियो सवार लोगों से पुलिस ने पूछताछ की। जिसके बाद पता चला कि बिहार के बोधगया थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी के अनुसार एक एक युवक द्वारा बहला-फुसला कर नाबालिक का अपहरण करने का मामला दर्ज कराया गया है। इसी मामले को लेकर नाबालिग लड़की के परिजनों को यह सूचना मिली की लड़की को लेकर फरार होने वाला शख्स बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में रह रहा है। इसके बाद लड़की के परिजन बरवाअड्डा थाना क्षेत्र पहुंचे। जहां से नाबालिग लड़की और उस आरोपी लड़के को पकड़ कर स्कॉर्पियो में जबरन ले जा रहे थे। इस दौरान स्विफ्ट कार भी साथ में थी। लोगों ने लड़की के अपहरण की आशंका पर मामले की सूचना पुलिस को दी।
डीएसपी ने बताया कि मामले की सूचना बोधगया थाना की पुलिस को दे दी गई है। बोधगया थाना की पुलिस के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
