जज की मौत : दोनों आरोपियों को नार्को टेस्ट कराने दिल्ली ले गयी CBI

AJ डेस्क: धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश- 8 उत्तम आनद संदिग्ध मौत मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए मामले की जाँच कर रही सीबीआई की स्पेशल टीम हर फार्मूला अपना रही है। मामले के आरोपित ऑटो चालक लखन वर्मा और उसका सहयोगी राहुल वर्मा की सिम्फ़र में लाई डिटेक्टर टेस्ट होने के बाद सीबीआई सोमवार की रात दोनों आरोपितों को राजधानी एक्सप्रेस से लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। जहाँ से सीबीआई की स्पेशल टीम दोनों को हैदराबाद लेकर जाएगी। वहाँ आरोपितों का नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग किया जाएगा।

 

 

सीबीआई की विशेष टीम दोनों आरोपितों को आज रात हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से लेकर रवाना हुई है। जिसकी कोच संख्या- B4 है। जबकि सीट नंबर- 16, 17, 18, 19 है तथा 10 की संख्या में झारखण्ड के जवान टीम के साथ गए है।

 

 

बता दें कि धनबाद स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने नार्को टेस्ट के लिए दोनों आरोपितों को 10 दिनों के रिमांड पर दिया है। जिसके बाद से ही सीबीआई आरोपितों के झूठ को वैज्ञानिक तरीके से बाहर लाने के प्रयास में जुट गई है। इससे पूर्व रविवार को जज हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआइ की टीम ने साजिश का पता लगाने के लिए पांच लाख रुपये के ईनाम की घोषणा की है। अगर किसी के पास घटना की साजिश से संबंधित कोई तथ्य या जानकारी है तो वह सीबीआइ को बता सकता है। इसके बदले सीबीआइ उसे पांच लाख रुपये का ईनाम देगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »