गरीबों के निवाला पर मगरमच्छों की नजर, PDS का चावल लदा टेम्पो जब्त

AJ डेस्क: गरीबों के निवाले की कालाबाजारी इन दिनों कोयलांचल में जोरों पर है। लगातार जिला प्रशासन के द्वारा कार्रवाई करने के बावजूद भी पीडीएस चावल की कालाबाजारी का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आपको बता दें कि सरकार द्वारा गरीबों को मिल रहे चावल का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है और अवैध चावल कारोबारी खरीद-फरोख्त कर मालामाल हो रहे हैं। बुधवार की सुबह झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला में पीडीएस चावल लदे एक ऐसे ही टेम्पों संख्या जेएच 10 एपी – 3568 को पुलिस ने पकड़ा है।

 

 

चावल को लेकर स्थानीय लोग आशंका जता रहे है कि शायद यह चावल पीडीएस का है। मौका पाकर टेंपो चालक वहां से फरार हो गया है। चर्चा है कि चावल किसी पन्ना नामक व्यक्ति के गोदाम से लोड हुआ था। फिलहाल पुलिस चावल लदे टेंपो को लेकर झरिया थाना आ गई है और मामले की जांच में जुटी है। मामले को लेकर झरिया पुलिस से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जांच होने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »