कार का शीशा तोड़ चोरी करते चोर रंगेहाथ पकड़ाया, भीड़ ने कर दी धुनाई
AJ डेस्क: धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक ने कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे लैपटॉप और अन्य कीमती सामान चोरी करने के दौरान रंगे हाथ पकड़ा गया। जिसके बाद मौके पर जुटी भीड़ ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद मौके पर पहुंची सरायढेला पुलिस ने आरोपी युवक को भीड़ के हाथों से बचा कर आरोपी युवक को थाने ले गई। जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मेगा शॉप नामक प्रतिष्ठान के सामने एक कार खड़ी थी।इसी दौरान युवक ने पहले बाहर से कार का मुआयना किया और अंदर लैपटॉप देख, उसे चुराने के प्रसास में जुट गया। युवक ने पहले कार का शीशा तोड़ा और फिर लैपटॉप व अन्य कीमती सामान को निकालने का प्रयास करने लगा। इसी बीच लोगों की नजर उसपर पड़ गई और वो पकड़ा गया। इसके बाद लोगों ने चोर की जमकर धुनाई कर दी।
