फिर चली गोली : मैथन में सीएससी संचालक को नकाबपोश अपराधियों ने मारी गोली, हुआ जख्मी
AJ डेस्क: धनबाद के मैथन ओपी क्षेत्र स्थित कालीमाटी मोहुलबना में लूट के मकसद से आए बाइक सवार 5 हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने सीएससी संचालक को गोलीमार दी। गनीमत रही की गोली युवक के जांघ में लगी। जिससे उसकी जान नहीं गई। युवक का नाम भमर लोहार बताया जा रहा है। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लूट के मकसद से आए हथियारबंद अपराधियों से सीएससी संचालक भमर लोहार की हाथापाई हो गई। इसी दौरान अपराधियों ने फायरिंग कर दी। जिसमे एक गोली भमर के जांघ में लग गई और वो वहीं गिर पड़ा। जबकि अपराधी फरार हो गए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुटे हैं।
