सदन के बाहर भाजपा विधायकों ने हनुमान चालीसा पढ़ा

AJ डेस्क: झारखंड विधानसभा में नमाज अदा करने के लिए अलग कमरे पर सियासत मंगलवार को भी जारी है। सोमवार को BJP विधायकों ने भजन-कीर्तन किया था तो मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान सभी ने गले में जय श्रीराम का पट्‌टा भी बांधा।‌ BJP विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी ने कहा, ‘विधानसभा को संकट से मुक्ति दिलाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं।’

 

 

पार्टी के चीफ ह्विप विरंची नारायण ने कहा, ‘ये लोकतंत्र का मंदिर है। हम भी चाहते हैं कि यहां हनुमान चालीसा का पाठ न हो, लेकिन जब स्पीकर सरकार के इशारे पर यहां नमाज अदा करवा सकते हैं तो हमें भी यहां हनुमान चालीसा का पाठ करना होगा।’

 

 

 

 

 

 

इस मसले पर स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने कहा, ‘विपक्ष को हनुमान जी सद्बुद्धि, बल और विद्या भी दें। भाजपा विधायक बता दें कि हनुमान चालीसा का पाठ कब और किस रूप में किया जाता है।’ 2 सितंबर को विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर विधानसभा में नमाज के लिए कमरा नंबर TW-348 अलॉट किया गया है। इसके बाद से ही भाजपा विधायक पूजा के लिए भी अलग कमरे की मांग कर रहे हैं।

 

 

सारठ विधायक रंधीर सिंह ने कहा, ‘सरकार जब तक नमाज अदा करने के लिए अलग कमरे के अलॉटमेंट का आदेश वापस नहीं ले लेती तब तक हम हनुमान चालीसा का पाठ करते रहेंगे।’ विधायक अमित मंडल ने कहा, ‘ये सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। इससे जनता को मुक्ति दिलाने के लिए हम प्रदर्शन कर रहे हैं।’

 

 

 

 

 

 

देवघर से भाजपा के विधायक नारायण दास भोले बाबा के भक्त का रूप धारण कर पहुंचे। हाथ में डमरू गले में बेलपत्र की माला और माथे पर त्रिपुंड लगाए ये विधानसभा के बाहर झूम रहे थे। उन्होंने कहा, ‘सरकार कुंभकरणी नींद में सोकर पिछले 5 महीने से बाबा बैद्यनाथ को कैद में रखे है। सरकार को जगाने के लिए डमरू बजा रहे हैं।’

 

 

विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन भाजपा विधायकों के हंगामे की भेंट चढ़ गया था। जब भी सदन की कार्यवाही शुरू हुई भाजपा विधायकों ने वेल में आकर जय श्रीराम और बोल बम के नारे लगाए। इसके कारण पहले दोपहर 12.45 बजे तक, फिर 2 बजे तक और बाद में मंगलवार 11 बजे तक के लिए विधानसभा की कार्यवाही को स्धगित करना पड़ा था।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »