VIDEO- मोतियाबिंद और “मोदिया बिंद”, डॉक्टर का वीडियो हुआ वायरल, मचा हंगामा
AJ डेस्क: सरकारी मुलाजिम हैं यह श्रीमान। सरकारी अस्पताल के डॉक्टर हैं। वाह रे डॉक्टर साहब- ‘मोतियाबिंद’ और “मोदिया बिंद” की आपकी तुलनात्मक रिपोर्ट। वीडियो बनाते समय यह सरकारी मुलाजिम शायद यह भूल गए थे कि वह मोदिया बिंद का व्यायाखान करते हुए जो वीडियो बना रहे हैं और उसे सोशल मीडिया में डाल रहे हैं तो वह कहीं गले की हड्डी न बन जाए।
डॉक्टर साहब ने मोदिया बिंद पर जिस तरह फोकस किया है, वह समझने वालों के लिए काफी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके द्वारा कटाक्ष किया जा रहा है। मोतियाबिंद तो सिर्फ आंख खराब करता है लेकिन मोदिया बिंद —-। सत्ता के नजदीकी होने का भ्रम या अति उत्साहित डॉक्टर ने सरकारी नौकरी में होते हुए सविंधान के उच्च पद पर आसीन व्यक्ति के बारे में ऐसी टिपण्णी कर निःसंदेह नियमों, कायदे कानून की धज्जियां उड़ाई है।
VIDEO-
धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने डॉक्टर के इस वायरल वीडियो को गम्भीरता से लिया है। विधायक श्री सिन्हा ने स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों को वीडियो उपलब्ध कराते हुए शिकायत दर्ज कराया है और डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। विधायक श्री सिन्हा ने धनबाद के उपायुक्त और सिविल सर्जन के यहां भी शिकायत दर्ज कराया है। उपायुक्त संदीप कुमार ने सिविल सर्जन को मामले की जांच का आदेश भी दे दिया है।
