झरिया में घटित ‘बॉडीगार्ड’ प्रकरण की जांच सिटी एस पी करेंगे- SSP
AJ डेस्क: झरिया के पाथरडीह क्षेत्र में शुक्रवार को आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान विधायक के बॉडीगार्ड द्वारा एक स्थानीय व्यक्ति के साथ लप्पड़ थप्पड़ किए जाने की घटना की जांच का आदेश धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने दे दिया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने लिखित शिकायत दिया है। शिकायत पत्र मिलने के बाद इस प्रकरण की जांच की जिम्मेवारी सिटी एस पी आर राम कुमार को दी गयी है। उधर भाजपा नेताओं का कहना है कि पीड़ित को न्याय नही मिला तो वह आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे। इधर SSP संजीव कुमार ने कहा कि पीड़ित का आवेदन मिलते ही सीनियर ऑफिसर से मामले की जांच कराने का निर्णय लिया जा चुका है।
