जे एस सी ए अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब रांची टीम को
AJ डेस्क: रांची ने जेएससीए अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। शनिवार को टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में खेले गए फाइनल में रांची ने मेजबान धनबाद को 93 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया।
टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए रांची ने नौ विकेट पर 242 रन बनाए। इसमें अतुल राज ने 55, ऋतिक यादव ने 52, कृष प्रधान ने 33, अभिजीव आनंद ने 21, विवेक कुमार सिंह ने 32 और ऋषि पराशर ने 22 रन बनाए। धनबाद के हसन आसिफ ने 55 पर दो विकेट लिए। सुनील मोहली, एकलव्य सिंह और अर्चित श्रीवास्तव को एक-एक विकेट मिला। बाद में धनबाद की टीम 42.2 ओवर में 149 रनों पर आउट हो गई। सिद्धार्थ पाल ने 37, प्रेम कुमार ने 17, सुनील मोहली ने 23, साहिल दास ने 21, और आकाश कुम्हार ने 19 रन बनाए। ऋषि परापशर ने 37 पर चार विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच चुने गए। सर्वेश कुमार सिंह ने 34 पर दो और विवेक कुमार सिंह ने 20 पर दो विकेट लिए।
मैच के बाद हुए पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि धनबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने विजेता व सलाहकार समिति के सदस्य इश्तियाक अहमद ने उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। डीसीए अध्यक्ष ने मैन ऑफ द मैच को पुरस्कार प्रदान किया।
