टाटा स्टील झरिया डिवीजन के क्रिकेट टूर्नामेंट में भेलाटांड़ और ऑफिसर्स इलेवन विजयी रहे

AJ डेस्क: खेल को जीवन शैली के रूप में बढ़ावा देते हुए टाटा स्टील के झरिया डिवीजन ने डिगवाडीह स्टेडियम में टी20 इंटर-कोलियरी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। जिसमे इंटर-कोलियरी क्रिकेट टूर्नामेंट में जामाडोबा कोलियरी, 6 एंड 7 पिट्स और डिगवाडीह कोलियरी, सर्फेस डिपार्टमेंट, सिजुआ कोलियरी, भेलाटांड कोलियरी और ऑफिसर्स इलेवन ने हिस्सा लिया।

 

 

इस टूर्नामेंट में झरिया डिवीजन की छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहला मैच भेलाटांड कोलियरी और जामाडोबा कोलियरी के बीच खेला गया और भेलाटांड कोलियरी विजेता बना। भेलाटांड कोलियरी ने 142 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया और 37 रन से मैच जीत लिया। भेलाटांड कोलियरी की टीम के वीरेंद्र सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 

 

दूसरा मैच सिजुआ कोलियरी और ऑफिसर्स इलेवन के बीच खेला गया। ऑफिसर्स इलेवन ने 141 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.3 ओवर में 6 विकेट से मैच जीत लिया। ऑफिसर्स इलेवन के श्रीकांत महतो को उनके 51 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 

 

ओपी राय और राजू दोनों मैचों के अंपायर थे। ज्ञान आधिकारिक स्कोरर थे। टाटा स्टील झरिया डिवीजन के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट द्वारा इस इंटर-कोलियरी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इवेंट का संचालन झरिया डिवीजन के स्पोट्स इंचार्ज बाल शंकर झा ने किया।

 

 

इस अवसर पर इयान रिचर्ड्स सैंडिस, सीनियर मैनेजर (एचआरबीपी) जामाडोबा कोलियरी, महमूद आलम, सचिव, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ, भेलाटांड कोलियरी और नयन चंद महतो, अध्यक्ष, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ, भेलाटांड कोलियरी आदि उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »